[Intro]
(Em) (D) (C) (D)
[Verse]
(Em) (D)
झुरु लागी तेरी पानी पीवी ना,
(C) (D)
नौजो किचे वि खायी न,
(Em) (D)
झुरु लागी तेरी पानी पीवी ना,
(C) (D)
नौजो किचे वि खायी न,
(C) (D) (C) (Em)
ओ साथी ओ साथी ओ साथी तेरी चिठ्ठी पतरी आयी न
(C) (D) (C) (Em)
ओ साथी ओ साथी ओ साथी तेरी चिठ्ठी पतरी आयी न
(Em) (D)
झुरु लागी तेरी पानी पीवी ना,
(C) (D)
नौजो किचे वि खायी न,
(Em) (D)
झुरु लागी तेरी पानी पीवी ना,
(C) (D)
नौजो किचे वि खायी न,
[Chorus]
(C) (D) (C) (Em)
ओ साथी ओ साथी ओ साथी तेरी चिठ्ठी पतरी आयी न
(C) (D) (C) (Em)
ओ साथी ओ साथी ओ साथी तेरी चिठ्ठी पतरी आयी न
[Rap]
(Em) (B)
इक पल लगे दिन, दिन लगता महीना,
(Am) (B)
तेरे बिना मैंने छोड़ा खाना पीना, छोड़ा मैंने जीना,
(Em) (D)
जीना जीना है क्या तेरे बिना, तू जो नहीं न,
(C) (G) (B) (Em)
आज मिल ले इस से पहले साँसे रुक जाए कहीं न।
[Verse]
(Em) (D)
ओके भेजो तोंखे शाओरे बूबा तेरा,
(C) (D) (C) (Em)
शुणी ये इ खोबिरो, हाये बोले शुणी ये इ खोबिरो,
(Em) (D)
सोचु कोशी लिखी देवा साहेबा,
(C) (D) (C) (Em)
येई मेरी तोकदिरो, हाये बोले येई मेरी तोकदिरो,
(Em) (D)
लागे सारे उनी राखे तागो,
(C) (D)
फूटे मेरे माथे रे भागो,
(C) (D)
जियो पड़ा फिकरा साथो रा,
(C) (D)
विशवास हुई न बातो रा,
(C) (D)
साथणी मिली थी तेरे साथो की,
(C) (D)
बातो तेरी किछे वि लायी न
(Em) (D)
साथणी मिली थी तेरे साथो की,
(C) (D)
बातो तेरी किछे वि लायी न
(C) (D) (C) (Em)
ओ साथी ओ साथी ओ साथी तेरी चिठ्ठी पतरी आयी न
(C) (D) (C) (Em)
ओ साथी ओ साथी ओ साथी तेरी चिठ्ठी पतरी आयी न
(Em) (D) (C) (D)x2
[Rap]
(Em)
तुझसे बात किये बिना बात नहीं बनती,
(D)
तुझसे बात किये बिना रात नहीं कटती,
(C)
तुझसे बात किये बिना कुछ नहीं होता,
(D)
तू सो जाती होगी मैं नहीं सोता,
(Em)
गिनता हूँ तारे दिल रहे रोता,
(D)
लिखता हूँ गाने कलम रहे रोता,
(C)
ये ऐसा न होता, वैसा न होता,
(D)
तू ऐसी न होती तो मैं ऐसा न होता,
(Em)
बस यही सोचूं, बालों को नोचुं,
(D)
तू है जहाँ अभी के अभी वहां पहुंचूं,
(C)
सब कुछ छोड़ के, सब कुछ तोड़ के,
(D)
चल के, रेंग के, तैर के, दौड़ के,
(Em)
बस यही अर्ज़ी, बस यही मर्ज़ी,
(D)
खून के आंसू है वे आंसू नहीं गर्जी,
(C)
दिल अपना सीने से लगा,
(D)
तेरे क़दमों में रख दिया आगे तेरी मर्जी
(C) (D) (C) (Em)
[ओ साथी ओ साथी ओ साथी तेरी चिठ्ठी पतरी आयी न] X 5
[Outro]
(Em) (D) (C) (D)